गूगल स्कॉलर (Google Scholar)
किसी भी रिसर्च प्रक्रिया में लिचरेचर की सर्च सबसे अहम स्टेज होती है। बहुत से लोग इसके लिए आपको पूर्व में Published Papers की सर्च के लिए Google Scholar का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। दरअसल Academic Research Projects के लिए Google Scholar एक बहुत ही उपयोगी रिसोर्स है।
इसके जरिए आप न केवल कई टॉपिक्स की सर्च कर सकते हैं बल्कि रिसर्च और राइटिंग के काम को काफी आसान भी बना सकते हैं। लेकिन यहां यह जानना भी जरूरी होता है कि केवल Google Scholar पर जाने से आपको उपयोगी सर्च रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे। ऐसा इसलिए कि वहां बहुत बड़ी मात्रा में इंफॉर्मेशन मौजूद होती है। ऐसे में आप अपनी सर्च में कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करके अपनी रिसर्च को बेहतर और फ्रेश बना सकते हैं।
Google Scholar |
सही Keywords का इस्तेमाल करें
यह लिखें कि रिसर्च के कौनसे हिस्से के बारे में जानना चाहते हैं और फिर उसे सबटॉपिक्स में बांट लें। इसके बाद Keywords की लिस्ट बनाएं और सच करें।
Backward Search के लिए साइटेशन इस्तेमाल करें
Google Scholar सर्च लिस्टिंग में आपको उन आर्टिकल्स की Citation Information मिल जाएगी जो सर्च इंजन के रिजल्ट पेजेज में मिले हैं। इन लिंक्स पर क्लिक करके आप उन आर्टिकल्स और कंटेंट तक पहुंच सकते हैं जहां वह सोर्स साइट किया गया है और जानें कि जो सोर्स आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह फ्रेश है या नहीं।
बेहतर रिजल्ट्स के लिए Incognito Mode इस्तेमाल करें
जब आप Standard Mode में सर्च करते हैं तो आपकी पूर्व सर्च का डेटा आपको मौजूदा सर्च को प्रभावित कर सकता है। इससे बचने के लिए आप Incognito Mode में सर्च करें। यहां आपकी पिछली सर्च के रिजल्ट्स की जानकारी सेव नहीं होगी और इसलिए आपकी सर्च भी उससे प्रभावित नहीं हो पाएगी।
यह भी पढ़े -
0 टिप्पणियाँ
कृपया यहां स्पैम न करें। सभी टिप्पणियों की समीक्षा व्यवस्थापक द्वारा की जाती है