डूबत ऋण क्या होता है? | What is bad debts in hindi?

What-is-bad-debts-in-hindi
डुबत ऋण 


डुबत ऋण | Bad Debts
 


जिन व्यक्तियों को उधार में माल या ऋण दिया जाता है वे किसी कारण से ऋण का भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं तथा न्यायालय द्वारा उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया जाता है। ऐसे देनदारों द्वारा ऋण की नहीं दी जाने वाली राशि को डुबत ऋण (Bad Debts) कहा जाता है। 


ऐसे उधार की राशि जिसके वापस आने की सम्भावना न हो उसे डुबत ऋण कहते हैं। हुक्त ऋण व्यापार की हानि होती है। वर्ष के अंत में इसे लाभ-हानि खाता में विकलन (Debit) पक्ष में हानि के रूप में दिखाया जाता है


यह भी पढ़े -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Skip Ads