व्यवसाय की अवधारणा से क्या आशय है | what is business concept in hindi
आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि व्यवसाय क्या है और इसकी अवधारणा क्या क्या है तो चलाये जानते हैं व्यवसाय के बारे में ।
what is business concept in hindi
प्रो. मेलविन ऐन्सन के शब्दों में “व्यवसाय आवश्यकताओं की पूर्ति की क्रिया विधि है, जिसके द्वारा मानव जीवन यापन करता है।
अत एव आज प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक कार्य करने के लिये बाध्य होता है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो इससे परिचित न हो। अन्य शब्दों में सभी व्यक्ति इस आर्थिक क्रिया को भली-भाँति जानते हैं, परन्तु व्यवसाय की अवधारणा आज इतनी व्यापक तथा परिवर्तनशील हो गयी है कि इसकी सर्वमान्य परिभाषा देना
कठिन कार्य हो गया है। साथ ही साथ सामाजिक तथा आर्थिक प्रगति के साथ व्यवसाय शब्द के अर्थ में भी परिवर्तन होता रहा है।
यह भी पढ़े -
व्यवसाय की अवधारणा को 3 भागों में बांटा गया है
(क) संकुचित अवधारणा (Narrow Concept)
(ख) विस्तृत या व्यापक अवधारणा (Wide Concept)
(ग) आधुनिक अवधारणा (Modern Concept)
डॉ. मैकनाटन के शब्दों में- “व्यवसाय शब्द से आशय पारस्परिक हित के लिये वस्तुओं, मुद्रा अथवा सेवाओं के विनिमय से है।''
प्रो. पीटरसन तथा प्लाऊ मैन के मतानुसार- " व्यवसाय की परिभाषा एक ऐसी आर्थिक क्रिया के रूप में दी जा से विभिन्न व्यक्ति किसी मूल्य वाली वस्तुओं अथवा सेवाओं का पारस्परिक हित एवं लाभ के लिये विनिमय करते हैं। "
यह भी पढ़े -
0 टिप्पणियाँ
कृपया यहां स्पैम न करें। सभी टिप्पणियों की समीक्षा व्यवस्थापक द्वारा की जाती है