युवा पीढ़ी के लिए एलोन मस्क के 4 टिप्स | Elon Musk's priceless thoughts in hindi

एलन मस्क के अनमोल विचार


हाल में आई Oxfam की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेसएक्स और Tesla के CEO Elon-musk's की संपत्ति कोविड-19 महामारी के दौरान 1016% बड़ी अब Elon-musk's की कुल नेटवर्ष 294.2 बिलियन डॉलर है। आर्थिक उपलब्धि का यह आंकड़ा Elon-musk's के लिए नया नहीं है लेकिन हर बार मिलने वाली तरक्की में कुछ ऐसी लर्निंग जुड़ जाती हैं जो उनके अचीवमेंट को दूसरों से अलग दिखती है। ऐसी ही कुछ लर्निंग्स यहाँ दी गई है जो आपको भी सफलता दिलाने में मदद कर सकती है।


elon-mask-ke-anamol-vichar
एलोन मस्क

#01. किसी के कहने पर लीडर बनने की कोशिश न करें 


कभी भी लीडरशीप के लिए तभी कदम बढ़ाएं जब लगे कि आप इसके लिए तैयार है। सिर्फ किसी के कहने पर लीडर बनने की कोशिश न करें बतौर लीडर आपको बहुत मुश्किल चुनौतियों का सामना करना होगा अगर आप इसमें सक्षम है तभी इस ओर आगे बढ़ें।


#02. खूब पढ़ें, किताबों से ही मिलेंगे नए आइडियाज 


बचपन से ही किताबों के शौकीन Elon-musk's मानते हैं कि नए आइडियाज हम सभी क्रिएट कर पाते हैं. जब हम दुनिया को समझते हैं। समझ विकसित करने में किताबें ही हमारी मदद करती है। Elon-musk's खुद लगातार पढ़ते हैं और अपनी तरक्की का श्रेय किताबों से मिली नॉलेज को भी देते हैं। 


#03. जो कुछ भी करें उसमें पूरी ताकत लगा दें


जो भी काम आपको सौंपा गया है उसे करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दें। Tesla Model-3 को तैयार करते समय Elon-musk's हफ्ते में 120 घंटे तक काम करते थे। इलोन समेत दुनियाभर के आत्रप्रेन्योर मानते हैं कि परिश्रम की बदलत मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को पूरा करके पाई जा है। 


#04. एक असफलता से डरकर न रुक जाए 


Elon-musk's युवाओं को यह देते हैं कि जो भी करें उसमें यह सुनिश्चित करें कि आपके साथियों दुनिया को उससे फायदा हो जोखिम उठाने से कभी न डरें। स्पेसएक्स की पहली तीन लॉन्चिंग फेल हुई। कई बार Elon-musk's आर्थिक तंगी का शिकार भी हुए लेकिन उन्होंने कोशिश जारी रखी और उन कोशिशों से हो वर्तमान मुकाम हासिल किया।


यह भी पढ़े -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Skip Ads