वास्तविक जीवन में प्रेरणा भर देने वाली 3 सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ | Real life motivational stories in hindi

वास्तविक जीवन में प्रेरणा भर देने वाली 3 सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ | Real life motivational stories in hindi

Real life motivational stories

हिंदी Real Life Inspirational Short स्टोरी और Motivational Story आज हम इस आर्टिकल पर बात करेंगे यह स्टोरी उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जो आपने लाइफ में कुछ बड़ा काम करना चाहते और अपनी लाइफ को एक बेहतर दिशा की ओर अग्रसर कर सके, इस Articles  में तीन स्टोरी के बारे में बात करेंगे जो इस तरह है : हीरों से भरा खेत (Acres of Diamond), और दूसरी स्टोरी डेविड और गोलियथ की है, और तीसरी स्टोरी सोने की तलाश (look for the gold) तो चलाये जानते है इन Real Life Inspiration stories के बारे में


1.

(हीरों से भरा खेत ACRES OF DIAMONDS)




हफ़ीज अफ्रीका का एक किसान था । वह अपनी ज़िंदगी से खुश और संतुष्ट था। हफीज खुश इसलिए था कि वह संतुष्ट था । वह संतुष्ट इसलिए था क्योंकि वह खुश था। एक दिन एक अक्लमंद आदमी उसके पास आया। उसने हफ़ीज को हीरों के महत्व और उनसे जुड़ी ताकत के बारे में बताया। उसने हफ़ीज से कहा, “अगर तुम्हारे पास अंगूठे जितना भी बड़ा हीरा हो, तो तुम पूरा शहर खरीद सकते हो, और अगर तुम्हारे पास मुट्ठी जितना बड़ा हीरा हो तो तुम अपने लिए शायद पूरा देश ही खरीद लो।" वह अक्लमंद आदमी इतना कह कर चला गया। उस रात हफ़ीज सो नहीं सका। वह असंतुष्ट हो चुका था, इसलिए उसकी खुशी भी खत्म हो चुकी थी।


दूसरे दिन सुबह होते ही हफ़ीज ने अपने खेतों को बेचने और अपने परिवार की देखभाल का इंतजाम किया, और हीरे खोजने के लिए रवाना हो गया । वह हीरों की खोज में पूरे अफ्रीका में भटकता रहा, पर उन्हें पा नहीं सका।


उसने उन्हें यूरोप में भी ढूँढ़ा, पर वे उसे वहाँ भी नहीं मिले। स्पेन पहुँचते-पहुँचते वह मानसिक, शारीरिक और आर्थिक स्तर पर पूरी तरह टूट चुका था। वह इतना मायूस हो चुका था कि उसने बार्सिलोना (Barcelona) नदी में कूद कर खुदकुशी कर ली।


यह भी पढ़े - नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 17 फायदे हैं | Network marketing business has 17 benefits

यह भी पढ़े - नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें | How to do network marketing

 

इधर जिस आदमी ने हफ़ीज के खेत खरीदे थे, वह एक दिन उन खेतों से होकर बहने वाले नाले में अपने ऊंटों को पानी पिला रहा था। तभी सुबह के वक्त उग रहे सूरज की किरणें नाले के दूसरी ओर पड़े एक पत्थर पर पड़ी, और वह इंद्रधनुष की तरह जगमगा उठा। य सोच कर कि वह पत्थर उसकी बैठक में अच्छा दिखेगा, उसने उसे उठा कर अपनी बैठक में सजा दिया। उसी दिन दोपहर में हफ़ीज को हीरो के बारे में बताने वाला आदमी खेतों के इस नए मालिक के पास आया। उसने उस जगमगाते हुए पत्थर को देख कर पूछा, “क्या हफीज लौट आया?" नए मालिक ने जवाब दिया, "नहीं, लेकिन आपने यह सवाल क्यों पूछा?" अक्लमंद आदमी ने जवाब दिया, “क्योंकि यह हीरा है।


मैं उन्हें देखते ही पहचान जाता हूँ।” नए मालिक ने कहा, "नहीं, यह तो महज एक पत्थर है। मैंने इसे नाले के पास से उठाया है। आइए, मैं आपको दिखाता हूँ। वहाँ पर ऐसे बहुत पत्थर पडे सारे हुए हैं। उन्होंने वहाँ से नमूने के तौर पर बहुत सारे पत्थर उठाए, और उन्हें जाँचने-परखने के लिए भेज दिया। वे पत्थर हीरे ही साबित हुए। उन्होंने पाया कि उस खेत में दूर-दूर तक हीरे दबे हुए थे ।


2.

डेविड और गोलियथ (DAVID AND GOLIATH)


हम सभी बाइबिल में बताई गई डेविड और गोलियथ की कहानी जानते हैं। गोलियथ एक राक्षस था। उसने हर आदमी के दिल में अपनी दहशत बैठा रखी थी। एक दिन 17 साल का एक भेड़ चराने वाला लड़का अपने भाईयों से मिलने के लिए आया। उसने पूछा, “तुम लोग इस राक्षस से लड़ते क्यों नहीं हो?” उसके भाई गोलियथ से डरते थे।


उन्होंने जवाब दिया, “क्या तुमने देखा नहीं कि वह इतना बड़ा है कि उसे मारा नहीं जा सकता?” इस पर डेविड ने कहा, “बात यह नहीं है कि बड़ा होने की वजह से उसे मारा नहीं जा सकता, बल्कि हक़ीकत यह है कि वह इतना बड़ा है कि उस पर लगाया गया निशाना चूक ही नहीं सकता।” उसके बाद जो हुआ, वह सबको मालूम है।


डेविड ने उस राक्षस को गुलेल से मार डाला। राक्षस वही था, लेकिन उसके बारे में डेविड का नज़रिया अलग था ।


3.

सोने की तलाश में (LOOK FOR THE GOLD)


एंड्र्यू कार्नेगी (Andrew Carnegie) अपने बचपन के दिनों में ही स्कॉटलैंड (Scotland) से अमरीका (America) चले गए। उन्होंने छोटे-मोटे कामों से शुरूआत की, और आख़िरकार अमरीका में स्टील बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी के मालिक बन गए। एक ऐसा व आया जब उनके लिए 43 करोड़पति काम करते थे। करोड़ रुपये इस ज़माने में भी बहुत होते हैं लेकिन सन् 1920 के आसपास तो उनकी बहुत ज्यादा कीमत थी।


किसी ने कार्नेगी से पूछा, “आप लोगों से कैसे पेश आते हैं?” उन्होंने जवाब दिया- "लोगों से पेश आना काफ़ी हद तक सोने की खुदाई करने जैसा ही है। हमको एक तोला (Ounce) सोना खोद निकालने के लिए कई टन मिट्टी हटानी पड़ती है। लेकिन खुदाई करते वक़्त हमारा ध्यान मिट्टी पर नहीं, बल्कि सोने पर रहता है।”


एंड्रयू कार्नेगी के जवाब में एक बहुत महत्त्वपूर्ण संदेश छिपा हुआ है। हो सकता है कि किसी इंसान, या किसी हालात में कोई अच्छी बात साफ़ तौर पर न दिखाई दे रही हो। ऐसी हालत में हमें उसे गहराई। में जाकर तलाशना होगा।


मेरे अंतिम शब्द Friends आपको यह 3 वास्तविक जीवन में प्रेरणा भर देने वाली सर्वश्रेष्ठ कहानियां कैसी लगी ? आप मुझे आपने Comments के द्वारा आप मुझे जरूर बताये, अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी तो Like & Share जरूर करे..और आपको इसी तरह के Motivational and Inspirational stories हिंदी में पढ़ना पसंद है तो आप मुझे Subscribe करे।


यह भी पढ़े - नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का इतिहास | History of Network Marketing,  Direct Selling Business in hindi


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Skip Ads