नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें | How to do network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें | How to do network marketing


नेटवर्क मार्केटिंग कैसे की जाती है आज इस आर्टिकल में बात करेंगे मार्केटिंग बिज़नेस और, इससे हम जानेंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक पुराना काम होने पर भी नया दाम कैसे देता है तो चलिये जानते है नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे 

Network Marketing

नेटवर्क मार्केटिंग कोई नया कार्य नहीं है, इसे इंसान सदियों से करता आ रहा है। यदि हमें कोई पिक्चर अच्छी लगती है तो हम बहुत से लोगों से उसकी तारीफ करते है, यदि कोई डॉक्टर अच्छा लगता है तो अन्य लोगों को उनसे चिकित्सा कराने की सलाह देते है, यदि कोई दर्जी अच्छा लगता है तो अन्य लोगों से उसकी सिफारिश करते हैं। लगभग हर उत्पाद, लगभग हर सेवा जिसका हम उपयोग करते हैं, उसके बारे में अच्छा या बुरा दूसरों को बताते है।



हमारी सलाह और सिफारिश से इन सबका व्यापार बढ़ता है परंतु हमें व्यापार बढ़ाने के एवज में कोई हिस्सा नहीं मिलता। परन्तु यह एक तरह की नेटवर्क मार्केटिंग ही है जिसे हम बचपन से बुढ़ापे तक लगातार करते रहते है।


नेटवर्क मार्केटिंग ने हमें व्यापार बढ़ाने के एव में हिस्सा देना शुरू किया है। इस प्रणाली में यदि आपकी सिफारिश या सलाह से कोई उत्पाद बेचता है या आपसे प्रभावित होकर कोई इस व्यापार से जुड़ता है तो आपको निश्चित आय होती है। 


यदि यही प्रचार हम थोड़ा गंभीर होकर करें, यही बातें हम लक्ष्य बनाकर करें तो यह व्यापार हमें हमारे मूल कार्यक्षेत्र से भी ज्यादा आय देने में सक्षम है। इसके लिये कुछ नया करने की जरूरत नहीं है, आपको वही करना है जो आप पहले कर रहे थे लेकिन वह एक निश्चित विधि से किसी नेटवर्क कंपनी के साथ जुड़कर करना है।


आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल में थोडी जानकारी मिली होगी कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे की जाती है अगर आपको मार्केटिंग से सम्बंधित इसी तरह के पोस्ट चाहिए तो आप हमारे दूसरे पोस्ट जरूर पढ़ें।


यह भी पढ़े - नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का इतिहास | History of Network Marketing,  Direct Selling Business in hindi


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Skip Ads