क्या आप जानते हैं? Paytm ला रही 18,300 करोड़ का IPO

Paytm IPO


आज 18,300 करोड़ का IPO ला रही Paytm के फाउंडर ने Mobile Recharge Service से की थी शुरुआत।

2011 में मोबाइल वॉलेट Paytm की स्थापना करने वाले Vijay Shekhar Sharma (43 वर्ष) ने 2009 में मोबाइल फोन रिचार्ज सर्विस से बिजनेस शुरू किया था। 


paytm-le-rahi-18,300-karod-ka-ipo
Paytm


नवंबर 2016 में नोटबंदी के चलते देश की 86% करेंसी अचानक चलन से बाहर हो जाने के बाद Paytm का ई-वॉलेट बिजनेस तेजी से बढ़ा। तब से अब तक Paytm Insurance, Gold Loan, E-commerce and Gaming से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक में बिजनेस फैला चुकी है। शर्मा अब Paytm का आईपीओ ला रहे हैं। 18,300 करोड़ रुपए का यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ का ई-वॉलेट बिजनेस 8 नवंबर को खुलेगा।


Paytm शेयर Price


Paytm का IPO 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में उपलब्ध है, जिसका मतलब लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Skip Ads